प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कोरोना वायरस महासंकट के मद्दनेजर खेल जगत से जुड़े लोगों से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बातचीत की. इस दौरान बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली, भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली, पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर समेत कई शामिल हुए.
वीडियो कॉल में 40 खेल हस्तियों ने भाग लिया. खेल मंत्री किरण रिजिजू भी इस कॉन्फ्रेंस से जुड़े. खेल मंत्रालय के एक सूत्र ने पीटीआई को नाम न जाहिर करने की शर्त पर बताया, 'इनमें से 12 को बोलने और अपना दृष्टिकोण प्रस्तुत करने के लिए तीन मिनट दिए गए.'
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
शुक्रवार सुबह जब गांगुली से पूछा गया, तो उन्होंने कहा, 'हां, मैं वीडियो कॉल के माध्यम से माननीय प्रधानंत्री से जुड़ूंगा, लेकिन मैं आपको बता नहीं सकता कि क्या चर्चा की जाएगी.' मंत्रालय के सूत्र ने कहा कि खिलाड़ियों से अनुरोध किया गया है कि वे अपने सोशल मीडिया पेजों के माध्यम से सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर जागरूकता फैलाएं.
सूत्र ने कहा, ‘प्रधानमंत्री ने न केवल क्रिकेटरों से बात की, बल्कि उन्होंने दूसरे क्षेत्र की खेल हस्तियों से भी बात की. मूल रूप से इस बात को सुनिश्चित करना था कि ये खिलाड़ी लोगों को घरों के अंदर ही रहने और उन्हें सुरक्षित रहने का संदेश दे सकें.' पीएम जानते हैं कि कोरोना के खिलाफ जागरूकता लाने में खिलाड़ी बहुत बड़ा योगदान दे सकते हैं. यह एक ऐसी लड़ाई है, जिससे एकजुट होकर लड़ा जा सकता है और लोगों को तक पहुंचने के लिए खिलाड़ियों से अच्छा तरीका और कोई नहीं हो सकता.’