कोरोना संकट: खेल जगत से जुड़े प्रधानमंत्री मोदीवीडियो कॉन्फ्रेंस में सचिन तेंदुलकर भी शामिल हुए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कोरोना वायरस महासंकट के मद्दनेजर खेल जगत से जुड़े लोगों से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बातचीत की. इस दौरान बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली, भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली, पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर समेत कई शामिल हुए.


वीडियो कॉल में 40 खेल हस्तियों ने भाग लिया. खेल मंत्री किरण रिजिजू भी इस कॉन्फ्रेंस से जुड़े. खेल मंत्रालय के एक सूत्र ने पीटीआई को नाम न जाहिर करने की शर्त पर बताया, 'इनमें से 12 को बोलने और अपना दृष्टिकोण प्रस्तुत करने के लिए तीन मिनट दिए गए.'


कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें


शुक्रवार सुबह जब गांगुली से पूछा गया, तो उन्होंने कहा, 'हां, मैं वीडियो कॉल के माध्यम से माननीय प्रधानंत्री से जुड़ूंगा, लेकिन मैं आपको बता नहीं सकता कि क्या चर्चा की जाएगी.' मंत्रालय के सूत्र ने कहा कि खिलाड़ियों से अनुरोध किया गया है कि वे अपने सोशल मीडिया पेजों के माध्यम से सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर जागरूकता फैलाएं.


सूत्र ने कहा, ‘प्रधानमंत्री ने न केवल क्रिकेटरों से बात की, बल्कि उन्होंने दूसरे क्षेत्र की खेल हस्तियों से भी बात की. मूल रूप से इस बात को सुनिश्चित करना था कि ये खिलाड़ी लोगों को घरों के अंदर ही रहने और उन्हें सुरक्षित रहने का संदेश दे सकें.' पीएम जानते हैं कि कोरोना के खिलाफ जागरूकता लाने में खिलाड़ी बहुत बड़ा योगदान दे सकते हैं. यह एक ऐसी लड़ाई है, जिससे एकजुट होकर लड़ा जा सकता है और लोगों को तक पहुंचने के लिए खिलाड़ियों से अच्छा तरीका और कोई नहीं हो सकता.’


Popular posts
एक सच्चा मुसलमान कभी दूसरे को तकलीफ नहीं पहुंचाता: एम.ए. खान
Image
कोरोना का कहर: KKR के इस महंगे खिलाड़ी को अब भी IPL की उम्मीद
Image
कैरेबियाई क्रिकेट के इतिहास में आज का दिन (3 अप्रैल) बेहद खास है. चार साल पहले यानी 2016 में उसने एक ही दिन में दो-दो वर्ल्ड कप पर कब्जा जमाने का कारनामा किया था. मजे की बात है कि वेस्टइंडीज ने इन दोनों वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के फाइनल एक ही जगह- कोलकाता के ईडन गार्डन्स में जीते थे. एक तो वेस्टइंडीज ने कार्लोस ब्रेथवेट की तूफानी बल्लेबाजी की बदौलत फाइनल में इंग्लैंड को 4 विकेट से हरा दूसरी बार टी-20 वर्ल्ड कप पर कब्जा जमाया था, और उसी दिन विंडीज की महिला टीम ने कुछ ही घंटे पहले ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से मात देकर अपना पहला टी-20 वर्ल्ड कप जीता था.
Image
3 अप्रैल: वो दिन जब विंडीज ने जीते थे दो वर्ल्ड कप, ब्रेथवेट का 6, 6, 6, 6
Image
ग्रेटर नोएडा: कोरोना वायरस की आशंका में चीनी नागरिक ने खुद को फ्लैट में किया बंद